Rajyog Meditaion Sivir at Madi Narayangarh (Neapl)
House Inauguration at Gajuri Dhading
Acts Of Goodness (BK Bhagawat)
मनहरी में माता तीर्थ अमावस्या मनाया
Manahari (Narayangarh) : प्रदेश नं ३ प्रमुख अनुराधा कोइराला को ईश्वरीय उपहार प्रदान करते ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवाकेन्द्र नेपाल की निर्देशक ब्रह्माकुमारी राज दादी जी
कल ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवाकेन्द्र मनहरी मकवानपुर (हेटौंडा) ने माताओं के सम्मानार्थ भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया । उक्त कार्यक्रम मे ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवाकेन्द्र नेपाल की निर्देशक राजयोगीनी राज दादी के सभापतित्व मे प्रदेश नं ३ की माननीय प्रदेश प्रमुख अनुराधा कोइराला प्रमुख अतिथि रहे । इस अवसर पर मिस नेपाल श्रृंखला खतिवडा, सांसद मुनु सिग्देल, अभिनेता तथा फिल्म डाइरेक्टर निखिल उप्रेती का उत्साह जनक सहभागिता रहा ।
मिस नेपाल श्रृंखला खतिवडा ने बताया कि उसका जीवन का उन्नती के आधार ही माँ है । आगे जो भी उनसे होने वाला है वह भी सब माँ का कृपा, आशीर्वाद एवं शुभभावना के कारण ही सम्भव होता है । ऐसे ही फिल्म डाइरेक्टर तथा अभिनेता निखिल उप्रेती ने चिन्तनशील विचार रख्ते हुए कहा— हम केवल एक दिन माँ का दिवस ही न मनाएँ परन्तुर जीवनभर उनका ख्याल रखकर उनका होने का अहसास होने देँ ।
अन्त मे प्रदेश प्रमुख अनुराधा कोइराला ने भी बताया कि समाज ही माता का उपज है। माँ न होती त हम न होते, और समाज होने की तो कल्पना भी हम नही कर सकते। एैसी विभिन्न वक्ताओं ने माता के सम्मान मे अपना आँखे भी नम होने जैसी विचार रखे ।
आज ही के दिन मे मतलब माता तीर्थ अमावस्या के ही दिन मे नेपाल के भूमि मे ५ दशक से भी ज्यादा ईश्वरीय सेवा देकर समाज कल्याण मे लगे हुए आदरणीय राजयोगिनी राज दिदीको दादी के सम्बोधन से सम्बोधन कर्ने का औपचारिक घोषणा भी की l दादी जी को एक बडा माला सभी ब्रह्माकुमारीज के तरफ से पहनाया गया। दादी जी ने बताया कि लौकिक जीवन को जनम देने हर किसी के माँ तो होती ही हैँ फिर भी परमात्मा हमारे लिए माता है । वही हमारे पालनहार हैं । हम हैं तो केवल उन्ही के निमित्तमात्र।
Programms on Shivaratri
Get together at Bhandara
Touch The Light In Narayangarh Service
Appropriate service for Children. Done very nicely at and around Narayangarh.