नेपाल में समाज सेवा प्रभाग का एक समारोह के बीच क्षेत्रीय शुभारम्भ समारोह सम्पन्न हुआ। नेपाल के सभी ७ सब जोन में एक ही समय में उक्त समारोह किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय संयोजक ने शब्द पुष्पों के द्वारा स्वागत और सभी ७ सब जोन में सब जोन के मुख्य दीदी ने सदस्यों को बधाई शुभकामना के साथ प्रतिज्ञा भी कराया गया। उक्त कार्यक्रम में समाज सेवा प्रभाग भारत के वरिष्ठ भाइयों और दीदीयों के द्वारा जुम के माध्यम से सभी सब जोन के नयी सदस्य भाई बहनों को प्रेरणा एवं मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। सब जोन के सभी सेवा केन्द्रों के भाई बहनों को उपस्थिति में क्षेत्रीय शुभारम्भ कार्यक्रम किया गया।
क्षेत्रीय शुभारम्भ समारोह सम्पन्न
